सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला परियोजना कार्यालय में तैनात सहायक अभियंता अमर सिंह मेहता व सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत भगवत सिंह रावत को सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई दी गयी।
जिला परियोजना एवं विकासखण्ड सभागार में आयोजित विदाई समारोह में अमर सिंह मेहता व भगवत सिंह रावत को भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके कार्यों व व्यवहार की सराहना करते हुए उन्हें अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, संतोष जोशी, नरेंद्र पालनी, तारा राम, मनोज कुमार, नीरज पांडे, बीडीओ आलोक पांडेय, बीबी जोशी, देवेंद्र पूरी, संतोष गोस्वामी, भास्कर पाठक आदि मौजूद थे।