सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर यहां जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थापित कर लिया गया है। यह केंद्र आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत आपदा आपातकालीन स्थिति में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बागेश्वर अंतर्गत स्थापित किया गया है।
समस्त तहसील अंतर्गत आपदा कंट्रोल रूम 24×7 स्थापित किये गए हैं, जिसके लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र बागेश्वर के दूरभाष नंबर 05963-220196, 220197, टोल फ्री नंबर 1077 (बीएसएनएल उपभोक्ताओं हेतु) मोबाइल नंबर 7536827373, 8859223535, 9634912152 तहसील बागेश्वर 05963-220003/220024 तहसील कपकोट 05963-253196 तहसील गरुड़ 05963-250803, 7088802332,7456917292 तहसील कांडा 05963-241243 तहसील काफलीगैर 8475046832 तहसील दुगनाकुरी 8430280154 पर सूचनाएं प्रेषित की जा सकती है।