NainitalUttarakhand

लालकुआं ब्रेकिंग : डौली रेंज में हाथियों का आंतक, गुर्जरों की झोपड़ियों को किया नष्ट

लालकुआं। निकटवर्ती डौली रेंज क्षेत्र के खमारी खत्तें में हाथियों के दल ने बिती रात गुर्जरों की झोपड़ी को नुकसान पहुंचाने के साथ घर में रखे बर्तनों को तोड़कर तहस-नहस कर दिया है। वही बिते कुछ दिनों से दिनभर जंगल में रहने के बाद जंगली हाथी शाम ढलते ही पास के खत्तों में पहुंच कर उत्पात मचा रहे हैं हाथियों की मौजूदगी और झोपड़ियों में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। जंगल के पास वाले कई खत्तों के लोग इन दिनों रतजगा करने के लिए मजबूर हो गए हैं।

बताते चलें कि बिती रात बिन्दुखता के डौली रेंज क्षेत्र के खमारी खत्ते में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है वन विभाग को इन हाथियों की गतिविधियों की सही जानकारी नहीं मिलने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही खमारी खत्ते में बार-बार जंगली हाथियों के हमले से लोगों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। हाथियों का झुडं जंगल से निकलकर शानिवार की रात को खमारी खत्ते के गुलाब नबी, याकूब उर्फ मखन सिंह की झोपड़ी को तोड़ दिया। इस दौरान मौजूद लोगों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों का झुडं बीते कुछ दिनों से खत्ते में विचरण कर रहा हैं जो उनके के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

इधर ग्रामीणों का कहना है कि रात होते ही जंगली हाथी खाने की तलाश में उनके खत्तों में घुस आते हैं तथा वन विभाग को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण ग्रामीणों को रातभर जागने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।

उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र से लगे आबादी वाले खत्तों में हाथियों का आतंक जारी है हाथियों ने कई झोपडिय़ों को तोड़कर बर्बाद कर दिया है तथा हाथी किसानों के खेतों में घुस रहे हैं जिससे किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण वन विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन हाथियों के आतंक से निजात नहीं मिल पा रही है। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा खाई खोदने एंव सोलर फेंसिंग तार लगने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती