रामनगर। पटरानी, मालधन चौड़ क्षेत्र में हाथी ने एक बुजुर्ग की पैरों से कुचल कर हत्या कर दी है। प्लॉट नंबर 16 में 70 वर्षीय नेन राम को मार डाला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई,पटरानी कारगिल निवासी नैन राम तीन दिन से लापता बताया जा रहा था। जिसका शव आज मिला मौके पर तराई वन प्रभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे मालधन चौड़ चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
भाई ने अपनी बहन पर किये चाकू से ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर