सितारगंज न्यूज : लॉक डाउन के दौरान क बिजली, पानी बिल एवं स्कूलों की फीस हो माफ
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर लॉक डाउन के दौरान का बिजली, पानी का बिल एवं स्कूलों की फीस माफ करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान सभी आमजन की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रही है, इसलिए इस समय लोग जैसे तैसे अपने घर का जरूरी खर्च उठा रहे है। ऐसे में बिजली बिल और स्कूल की फीस के लिए जनता पर दबाव बना हुआ है जो कि पूरी तरह से गलत है।
उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में आप नेता विशन दत्त जोशी ने कहा कि कोविड—19 महामारी से सुरक्षा के नियमित देशभर में ऐहितियात के तौर पर सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया था। ऐसे में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद थी। जिसकारण लोगों किसी तरह से अपना परिवार पाल रहे हैं, ऐसे में स्कूल प्रबंधक वर्ग अभिभावकों पर फीस देने के लिए दबाव बना रहे है। जिस कारण लोग अवसाद की स्थिति में हैं। वही बिजली एवं पानी के बिल भी इसी समय भेजे जा रहे हैं जिससे स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। लिहाजा, सभी प्रकार के बिजली पानी के बिल पूर्णतया माफ किये जाएं। यदि सरकार बिल माफ करने में सक्षम नहीं हो तो सभी घरेलू उपभोक्तओं के कम से कम 200 यूनिट प्रतिमाह तक के बिल में माफ किये जाए। और जिन लोगों ने बिल जमा कर दिए है उनकी राशि को आगामी बिलों में समायोजित किया जाए। आप नेत्री सुनीता राणा ने कहा कि प्रदेश के बच्चों की फीस पूरी तरह माफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभावक स्वयं में आर्थिक रूप से इतना परेशान और दुखी है कि उसके समक्ष भूखें रहने की स्थिति आ गई है। ऐसे में यदि अभिभावकों के उपर दबाव बनाना न्यायसंगत नहीं होगा। जोशी ने कहा कि सरकार ने गरीबों की उक्त मांगों को प्राथमिकता से संज्ञान में लेना चाहिए और तुरंत ही इन विषय में प्रभावी कार्यवाही करते हुए बिजली, पानी बिल एवं स्कूलों की फीस माफ करनी चाहिए ताकि लोग राहत महसूस कर सकें। ज्ञापन में नेता सोप्रीत भाटिया,सतपाल सिंह ढिल्लों,फानीश ठाकुर तथा तेज सिंह नेगी के भी हस्ताक्षर हैं।