किच्छा । विद्युत मीटर के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत मिलने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने मीटर को कब्जे में लेकर मामले की जांच की और जांच के दौरान मीटर के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सही पाया। विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी की तहरीर पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने पुलभट्टा थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि ग्राम सिरौली कला , थाना पुलभट्टा निवासी असगर अली पुत्र महबूब अली द्वारा विद्युत मीटर के साथ छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी किए जाने का काम किया गया तथा विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के दौरान मापक में छेड़छाड़ किए जाने की पुष्टि हुई है। उपखंड अधिकारी की शिकायत के बाद पुलभट्टा थाना पुलिस ने आरोपी असगर अली के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
किच्छा न्यूज : मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी, मुकदमा दर्ज
किच्छा । विद्युत मीटर के साथ छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत मिलने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने मीटर को कब्जे में लेकर मामले…