HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: जिले में विद्युत व्यवस्था चाक चौबंद रहे—डीएम

Almora News: जिले में विद्युत व्यवस्था चाक चौबंद रहे—डीएम

—विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी ने बुधवार को विद्युत विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए जिले में बिजली व्यवस्था को चौकस बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पंपिंग पेयजल योजनाओं के लिए विद्युतापूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad

जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में बिजली की लाइनों के मरम्मत व सुधार के लिए अनुपलब्ध सामग्री की सूची उपलब्ध कराएं, ताकि इस संबंध में शासन को लिखा जाए। साथ ही विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण के अतिरिक्त स्वीकृत परियोजनाओं का ब्योरा मांगा है, ताकि शासन से धनराशि अवमुक्त करने की मांग की जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद के रानीखेत, भिकियासैण एवं अन्य स्थानों में विद्युत कटौती की शिकायतों के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो बताया गया कि विद्युत लाईन मरम्मत कार्य के कारण कटौती की जाती है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मरम्मत कार्य का एक निर्धारित समय सीमा में किया जाए और उसकी जानकारी क्षेत्र की जनता को दी जाए।

जिलाधिकारी ने सख्ती से कहा कि जिले में स्थित पंपिंग पेयजल योजनाओं में विद्युत व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उन्होंने पेड़ों के विद्युत लाइनों में गिरने की संभावना वाले क्षेत्रों में वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पेड़ों की लॉपिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत पोलों से कटिया डालकर नदी क्षेत्रों के किनारे मछली मारने की घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिये है वे भी अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले नदी क्षेत्रों में छापेमारी कर शरारती तत्वों को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अभियन्ता अल्मोड़ा कन्हैया लाल मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता रानीखेत भाष्कर पाण्डे उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments