अल्मोड़ा : भैसियाछाना में गत रात्रि से ठप पड़ी है विद्युत आपूर्ति, लाइन में गिरे हैं पेड़

अल्मोड़ा। विकासखंड भैसियाछाना में विगत रात्रि से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। स्थानीय नागरिकोंं का आरोप है कि कुछ अराजक तत्वों ने पेड़ काट…


अल्मोड़ा। विकासखंड भैसियाछाना में विगत रात्रि से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। स्थानीय नागरिकोंं का आरोप है कि कुछ अराजक तत्वों ने पेड़ काट विद्युत पोलों में गिरा दिये, जिसके बाद से यह समस्या आ गई है। यहां बिजली की लाइने बीते दिवस से ही क्षतिग्रस्त हैं। अलबत्ता स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्र में विद्युत लाइनों में गिरे पेड़ों को काट हटाने का काम चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में आए दिन शरारती तत्व बिजली की लाइन में छेड़छाड़ करते रहते हैं, जिससे कई बार विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। लोगों का कहना है ​वन विभाग को पेड़ काटने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। इधर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा दीन दयाल पांगती ने कहा कि बीते दिवस आई बारिश के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया है। प्रभावित हुई विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आदेशित कर दिया है, जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *