✒️ विद्युत वितरण उपखंड अधिकारी ने लोनिवि को दी सख्त चेतावनी
गरमपानी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट –
CNE NAINITAL/लोक निर्माण विभाग द्वारा गरमपानी क्षेत्र में कराए जा रहे सड़क कटान के काम में विद्युत विभाग ने आपत्ति दर्ज करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। विद्युत वितरण उपखंड भवाली का आरोप है कि लोनिवि द्वारा कराए जा रहे सड़क कटान के कार्य के दौरान 11 केवी की विद्युत लाईन की दूरी जमीन से बहुत कम हो गई है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। अतएव यह कार्य तत्काल रोक दिया जाए।
इस बात पर लोनिवि पर भड़का विभाग
दरअसल, मामला यह है कि इन दिनों विद्युत वितरण उपखण्ड भवाली (Sub Divisional Officer Electricity Distribution Subdivison Uttarakhand Power Corporation Ltd. Bhowali, Nainital) के अनुभाग गरमपानी क्षेत्र में सुयालखेत से डीना मनरसा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क कटान का काम कराया जा रहा है। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि (भवाली) नैनीताल के उपखंड अधिकारी का अरोप है कि लोनिवि द्वारा यह कार्य बिना विभागीय अनुमति के किया जा रहा है। सड़क कटान के दौरान लोगों का जीवन भी खतरे में डाल दिया गया है। उन्होंने इस मामले में लोनिवि नैनीताल के सहायक अभियंता को एक पत्र लिखा है। जिसमें पूर्व प्रेषित पत्र (23/09/2022) का संदर्भ ग्रहण करने को भी कहा गया है।
विद्युत विभाग का यह है आरोप
लोनिवि को भेजे गए पत्र में उपखंड अधिकारी ने कहा है कि विभाग द्वारा विद्युत वितरण उपखण्ड भवाली के अनुभाग गरमपानी क्षेत्र में सुयाल खेत से डीना मनरसा सड़क पर बिना विभाग की अनुमति के सड़क कटान का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण उस स्थान पर विभाग की पूर्व से स्थापित 11 केवी की विद्युत लाईन की दूरी जमीन से काफी कम हो गयी है। जिससे किसी भी प्रकार की जन/पशु हानि तथा विद्युत दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
जताई सख्त नाराजगी, कही यह बात
उपखंड अधिकारी ने कहा कि वह लोनिवि को निर्देशित करते हैं कि सड़क काटने एवं दीवार निर्माण का कार्य अविलम्ब रोक दें तथा विभागीय स्तर पर पत्राचर करते हुए आवश्यक प्राक्लन धनराशी जमा करने के पश्चात् ही उपरोक्त कार्य करें। यदि सड़क कटान के कारण विद्युत पोल अथवा लाईन क्षतिग्रस्त होती है या उससे किसी भी प्रकार की जन या पशु हानि आदि होती है तो आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जिसका सम्पूर्ण दायित्व लोनिवि का होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण का कटान कार्य किया जाता है तो निरीक्षण के दौरान ही विभाग में पत्राचार कर आवश्यक धनराशि जमा करने के उपरान्त ही सड़क कटान का कार्य करें। जिससे अनावश्यक वाद विवाद और जन असुविधा से बचा जा सके।
इन्हें भेजी पत्र की प्रतिलिपि
विद्युत वितरण उपखंड भवाली के उपखंड अधिकारी ने उक्त आदेश पत्र की प्रतिलिपि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नैनीताल तथा अवर अभियंता विद्युत वितरण अनुभाग गरमपानी को भी भेजी है। साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने स्तर पर इस मामले में यथोचित कार्रवाई करें।
क्षेत्रवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जमीन के बहुत नजदीक से जा रही हाई पावर की विद्युुत लाइन को तत्काल सही करवाने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। ऐसा नहीं होने पर एसडीएम कोश्याकुटोली कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान गंगरकोट व सामाजिक कार्यकर्ता मदन जीना व अन्य लोगों का कहना है कि गरमपानी क्षेत्र के सुयालखेत से डीना मनरसा सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर लोनिव व विद्युत विभाग आपसी विवाद कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर आम जनता को जान-माल के नुकसान का भय सता रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खतरे का सबब बनी बिजली की लाइन सही नहीं की गई तो एसडीएम कार्यालय पहुंच धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा।