Elections 2024: BJP उम्मीदवार Trivendra Singh Rawat के खाते में 59 लाख रुपये हैं, जानें पूर्व मुख्यमंत्री कितने धनवान

Haridwar: Haridwar संसदीय सीट से BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat के पास केवल 56 हजार रुपये…

Elections 2024: BJP उम्मीदवार Trivendra Singh Rawat के खाते में 59 लाख रुपये हैं, जानें पूर्व मुख्यमंत्री कितने धनवान



Haridwar: Haridwar संसदीय सीट से BJP प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat के पास केवल 56 हजार रुपये नकद हैं। वहीं, उनकी पत्नी सुनीता के पास महज 32 हजार रुपये हैं. हालांकि, त्रिवेन्द्र के बैंक खाते में 59 लाख 88 हजार 913 रुपये और उनकी पत्नी के खाते में 94 लाख 80 हजार 261 रुपये जमा हैं.

त्रिवेन्द्र ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में यह जानकारी दी है। BJP प्रत्याशी Trivendra Singh Rawat ने हलफनामे में बताया कि उनके पास 40 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 110 ग्राम सोना है.

यह नकदी और सोने की कीमत है

बाजार भाव के मुताबिक, त्रिवेन्द्र के पास मौजूद नकदी और सोने की कीमत 62 लाख 92 हजार रुपये है. पत्नी के पास मौजूद नकदी और सोना मिलाकर यह आंकड़ा 1 करोड़ 1 लाख 92 हजार 61 रुपये बैठता है।

इतनी कृषि भूमि

कृषि भूमि की बात करें तो Trivendra के पास 47 लाख रुपये की कृषि भूमि है और उनकी पत्नी के पास 10 लाख 68 हजार रुपये की कृषि भूमि है। उनके पास 6 लाख 94 हजार रुपये की गैर कृषि भूमि है और उनकी पत्नी के पास 18 लाख रुपये की जमीन है.

Trivendra Singh Rawat पर कोई कर्ज नहीं है

पति-पत्नी के पास न तो कोई व्यावसायिक संपत्ति है और न ही उन पर कोई कर्ज है। हालांकि 75 लाख रुपये की देनदारी बताई गई है। Trivendra के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी के नाम पर 80 लाख रुपये का आवासीय भवन है. त्रिवेन्द्र ने वर्ष 1983 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

Haridwar संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया गया

Haridwar संसदीय सीट से BJP प्रत्याशी Trivendra Singh Rawat ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन के चार सेट दाखिल किये. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने अपना नामांकन डेटा ऑनलाइन भरा था. नामांकन दाखिल करने से पहले Rawat अपनी पत्नी के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा पूजन कर जीत का आशीर्वाद लिया. बाद में BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और BJP की बैठक में हिस्सा लिया. नामांकन दाखिल करने के बाद Trivendra Rawat ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उन पर भरोसा जताया है और Haridwar की गरिमा, गरिमा और विकास के लिए उन्हें मैदान में उतारा है. वह प्रधानमंत्री के भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *