नैनीताल। यहां पारिवारिक कलह के चलते एक बुजुर्ग ने किटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लेकर आए। जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बेतालघाट के ताड़ीखेत निवासी ड़ुगर लाल ने रविवार को पारिवारिक कलह के चलते किटनाशक गटक लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
हल्द्वानी : यहां सड़क हादसे में एयरफोर्स के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत, मूल रूप से थे बागेश्वर निवासी
Corona Alert : फिर बढ़ेगा कोविड जांच का दायरा, बार्डर पर बरती जायेगी सतर्कता