सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तहसील गरुड़ के गड़सेर निवासी एक बुजुर्ग को सांप ने काट दिया। स्वजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले गए, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया और जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
नगर पंचायत के गढ़सेर वार्ड निवासी महेश राम पुत्र पर राम उम्र 60 वर्ष ने घर में जानवरों को खिलाने के लिए घास उठाई। तभी घास ढेर में छिपे जहरीले सांप ने उनके हाथ में डंक मार दिया और वे घायल हो गए। स्वजन व गढ़सेर के जागरूक युवा प्रदीप गुरुरानी उन्हें तत्काल सीएचसी बैजनाथ लाए। जहां डा. चेतन ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गढ़सेर के पूर्व ग्राम प्रधान नवीन ममगाई, पूरन पाठक, नीमा तिवारी, जागरूक नागरिक प्रदीप गुरुरानी, राज ममगाई, भुवन पाठक, गिरीश गुरुरानी, कृष्ण चंद्र तिवारी, सुरेश ममगाई, हरीश बिष्ट, भुवन राम आदि ने वन विभाग से प्रभावित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।