HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: बूथ आने में असमर्थ बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता कल से...

Almora Breaking: बूथ आने में असमर्थ बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता कल से देंगे वोट, पार्टियां घर—घर जाकर कराएंगी मतदान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में बूथ पर आकर मतदान करने में असमर्थ 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों व दिव्यांगजनों का पोस्टल बेलेट से मतदान 03 फरवरी यानी कल से 05 फरवरी तक घर-घर जाकर मतदान पार्टियों द्वारा कराया जायेगा। इसके लिए जिले में कुल 165 मतदान पार्टियां बनाई गई हैं। सभी मतदान पार्टियां 3 फरवरी को प्रातः 8 बजे प्रस्थान करेंगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद अल्मोड़ा के 06 विधानसभा क्षेत्र के कुल 629 मतदान केन्द्रों के लिए 373 दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2989 मतदाताओं का मतदान 165 मतदान पार्टियां घर—घर जाकर कराएंगी। इन सभी मतदान कार्मिकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

श्री मर्तोलिया ने अवगत कराया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने पोस्टल मतदान करने की विशेष सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियां स्थानीय बीएलओ से पहले अपसेंटी मतदाताओं का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदाता का निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व क्रम संख्या जांच करेंगे। जांच उपरांत पोस्टल मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जायेगी। उसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि मत की गोपनीयता बनी रहे। मतदान पार्टियॉ प्रतिदिन पोस्टल मतदान कराकर लिफाफा सील कर सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेंगे और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आरओ को उपलब्ध करायेंगे। पोस्टल बेलेट को डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि प्रत्येक अपसेंटी वोटर को पूर्व से ही मतदान के लिए सूचित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments