अल्मोड़ा : आठवीं की छात्रा घर पहुंची, यूनीफार्म बदली और चल दी

परिजन हो उठे परेशान, घंटों ढूंढखोज के बाद रात मिल गई
शिक्षिका की डांट से व्यथित होना बताई जा रही वजह
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः यहां एक विद्यालय की आठवीं की छात्रा स्कूल से घर पहुंची और यूनीफार्म बदलकर बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चल दी। जिसे गत रात्रि एनटीडी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। अपनी बेटी को सकुशल पाकर मायूस परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी और उन्होंने राहत की सांस ली।
गत सांय करीब 05 बजे अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर से अचानक कहीं चल दी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री स्कूल से घर आई, तो यूनिफार्म बदल कर बिना कुछ बताए अचानक कहीं चले गई। जिसे काफी ढूढ़ा गया, किंतु जब उसका पता नहीं चल सका, तो पुलिस को इत्तला दी। सांझ ढलते देख परिजन बेहद परेशान हो उठे और उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका उन्हें सताने लगी।
मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बालिका की तलाश के लिए निर्देशित किया और स्वयं पुलिस बल को साथ बालिका की तलाश के लिए निकल पड़े। बालिका को वाहनों, संभावित स्थानों व पार्कों में तलाशा गया। लोगों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने पर एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बालिका अकेले पैदल जाते हुए दिखाई दी। उसकी अनुसार खोजा गया, तो सूचना मिलने के करीब 04 घंटे के अंदर ही गुमशुदा नाबालिग बालिका को रात्रि करीब 09 बजे एनटीडी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बाद में पता चल कि उक्त नाबालिग बालिका नगर के एक स्कूल में आठवीं की छात्रा है, जिसे स्कूल टीचर ने होमवर्क नहीं करने पर डांट लगाई थी। बताया जा रहा है कि इसी बात से व्यथित होकर वह घर से निकल गई। बहरहाल, बेटी के सकुशल मिल जाने से परिजनों ने राहत की सांस ली। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय पाठक, कांस्टेबल खुशाल राम, केशव भौत, हरीश राठौर, रीता बगड़वाल, मंजू खाती, एचजी नरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।