BageshwarUttarakhand

Bageshwar News: कोरोना के प्रसार पर लगे प्रभावी नियंत्रण—विनीत, डीएम ने दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने हैं। गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए। ताकि कोरोना प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। सैंपलिंग ओर संक्रमितों की ट्रेकिंग भी जरूरी है।

मंगलवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में। डीएम ने जिले की सीमाओं पर यात्रियों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का रिकार्ड रखा जाए। संक्रमितों से लगातार संपर्क भी करना है। एसडीएम और पुलिस मास्क और शारीरिक दूरी नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान करें। अस्पतालों में वेंटिलेटर, आक्सीजन प्लांट, बेड, दवाइ आदि की प्रर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। किसी सामग्री और उपकरणों की आवश्यकता है तो उसकी व्यवस्था की जाए। पीपीई किट आदि भी संख्या भी बढ़ाई जाए। फ्रंटलाइन कार्मिकों, अधिकारियों, कर्माचारी आदि को बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगाई जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, परियोजना निदेशक संजय सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पोखरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती