अनियमितता पर एक्शन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर के टैक्सी स्टैंड के समीप लाखों रुपये की लागत से बनी पार्किंग में गंभीर अनियमितताओं की भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं की शिकायत का आखिरकार असर हुआ है। जिलाधिकारी अल्मोड़ा के त्वरित संज्ञान के बाद आज (तारीख यहाँ डालें) से पार्किंग सुधारीकरण और टाइल्स लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
विगत दिनों, भाजपा पार्षदों के एक शिष्टमंडल ने बदहाल पार्किंग का निरीक्षण किया था, जिसमें निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्तियां उठाई गई थीं। पार्षदों ने आरोप लगाया था कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद पार्किंग का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं हुआ है।
निर्माण में दिखी थी गंभीर खामियां
निरीक्षण के दौरान, पार्षदों ने पाया था कि पार्किंग के फर्श से सीमेंट की परतें उखड़ चुकी हैं और फर्श पर जगह-जगह सरिया नजर आ रही थी। इसके अलावा, प्लास्टर भी झड़ने लगा था, जो घटिया सामग्री के उपयोग और कार्य में भारी लापरवाही को दर्शाता था।
पार्षदों ने इस बात पर भी आपत्ति जताई थी कि:
- पार्किंग की छत पर शेड की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे वाहन धूप और वर्षा में खुले में खड़े रहते हैं।
- वाहनों की सुरक्षा के लिए अग्निशमन उपकरण भी उपलब्ध नहीं हैं।
- वर्षा जल निकासी की नालियां पूरी तरह से जाम हैं, जिससे बरसात में पार्किंग में पानी भर जाता है और कीचड़ फैल जाता है।
जिलाधिकारी ने लिया था संज्ञान
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी थी कि यदि कार्यदायी संस्था ने जल्द ही खामियों को दूर नहीं किया, तो वे ठेकेदार के खिलाफ जांच की मांग करने के लिए बाध्य होंगे। इस चेतावनी के तुरंत बाद, जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने मामले का स्वयं संज्ञान लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस (CNDS) के प्रोजेक्ट मैनेजर को अल्मोड़ा बुलाकर अविलंब पार्किंग सुधारीकरण के निर्देश दिए थे।
पार्षद करेंगे कार्य की मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद आज पार्किंग सुधारीकरण कार्य, टाइल्स लगाने और अन्य कमियों को दूर करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पार्षद अमित साह मोनू ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब वह सुधारीकरण कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में विभागीय लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्य प्रारंभ के समय पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद अर्जुन बिष्ट, अभिषेक जोशी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, मनोज पाठक, कृष्ण बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान विनोद जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

