अल्मोड़ा/बागेश्वर: दूसरे दिन भी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने भरी गर्जना

✍️ शिक्षा अधिकारियों से अभद्रता से आक्रोश, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की पुरजोर मांग सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: अल्मोड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा एवं…

दूसरे दिन भी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने भरी गर्जना



✍️ शिक्षा अधिकारियों से अभद्रता से आक्रोश, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की पुरजोर मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: अल्मोड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता करने वाले शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से खफा एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मी आज दूसरे दिन भी सीईओ कार्यालय अल्मोड़ा पर गरजे। उन्होंने धरना—प्रदर्शन किया।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन, जनपद अल्मोडा के बैनर तले मिनिस्ट्रीयल कर्मी मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष जुटे और उन्होंने धरना दिया। इस दौरान नारेबाजी के साथ सभा की। एसोसिएशन के मण्डलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में शिक्षा अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कराई है। मगर उनके खिलाफ आज तक कानूनी कार्यवाही विधिवत नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं होती है, तो सम्पूर्ण कुमाऊं मण्डल रक्षाबन्धन के बाद उग्र आन्दोलात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जनपदीय सचिव मुकेश चन्द्र जोशी ने कहा कि संगठन की कुमाऊं मण्डलीय इकाई के निर्देशन में आगामी हर आंदोलनात्मक कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा और जब तक दोषियों को विधिक दण्ड नहीं मिलता है, तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। बाद में शिष्टमंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।

धरना—प्रदर्शन में मोहित कुमार पाण्डे, पुष्पा काण्डपाल, कैलाश सिंह, पंकज जोशी, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, देवेन्द्र कुमार पाठक, नवीन लाल वर्मा, कमल बिष्ट, गौरव बिष्ट, दिनेश आर्य, सुरेश चन्द्र जोशी, कुन्दन सिंह रावत, रमेश चन्द्र सिंह, दयाल, बसन्त कनवाल, पंकज जोशी, दुर्गा सिंह नेगी, अवनीश पडियार, दीपिका मिश्रा, जगदीश सिंह, सुमित कनवाल, भुवन चन्द्र जोशी, बलवन्त सिंह तड़ागी, देवेन्द्र सिंह नेगी, राजन सिंह नेगी, भुवन सिंह सांगा, सुरेन्द्र कुमार, भावना नेगी, चन्द्रशेखर पाण्डे, ज्योति आदि मौजूद रहे।
बागेश्वर में भी धरना—प्रदर्शन

बागेश्वर: शिक्षा विभाग के एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स ऐसोसिएशन ने कहा कि एफआइआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा। पिथौरागढ़ तथा अल्मोड़ा के गंभीर प्रकरण को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। शनिवार को कर्मचारी मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरना दिया। इस दौरान भुवन जोशी, सुनील कुमार, मंजू जोशी, गणेश रावत, दयाल दानू, मंजीत धपोला, दीवान ऐठानी, शंभू दत्त पाठक आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *