Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज़ : समस्याओं को लेकर विधायक से मिले शिक्षा प्रेरक
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। साक्षर भारत मिशन के तहत कार्यरत शिक्षा प्रेरकों ने विधायक सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। साथ ही समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। इसके अलावा प्रेरक विधायक सौरभ बहुगुणा से भी मिले। विधायक ने समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। प्रेरकों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि वह दो हजार रुपये मानदेय पर 2009-2010 से कार्यरत हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने 1000 रुपये मानदेय बढ़ाया है। कहा कि उनको भी राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। साथ ही वैन प्रहरी पैड पर समायोजित करने की मांग उठाई गई। इस मौके पर सर्वेश, रखी राणा, मोहिनी, सुमन, वंदना, विनोद कुमार, जयंती, गोवोन्दी, रत्न, संजय प्रकाश व लेखपाल आदि रहे।