Bageshwar Braking: शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे जिले के दौरे पर पहुंचे, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का किया शुभारंभ, गरीब बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, विभिन्न संगठनों से सौंपे ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर प्रदेश के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

प्रदेश के शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को जनपद के दौरे पर पहुंचे और उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में आयोजत कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी, भटखोला, सानिउडियार तथा स्यांकोट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले के दो विकासखंडों में छह अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं। पांच विद्यालयों की सीबीएसइ मान्यता प्राप्त हो गई है। शिक्षा गुणवत्ता के साथ ही व्यवसायिक करने पर भी जोर दिया जाएगा।


शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौपते सभासद।

शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। गांवों से पलायन रुकगा। गुणवत्तायुक्त शिक्षा गांव के स्कूल में मिलेगी। इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पठन-पाठन हो सकेगा। कहा कि प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय चयनित हैं। 797 शिक्षकों की जरूरत है। 3950 शिक्षिकों ने आवेदन किया है। इन स्कूलों मे योग्य शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। स्मार्ट कक्षाओं का भी संचालन होगा। आधुनिक शिक्षा पद्धति से यह स्कूल जुड़ सकेंगे। कहा कि नीति आयोग की सर्वे में राज्य उत्कृष्ट शिक्षा की दिशा में चौथे स्थान पर है।

Uttarakhand Breaking- दर्दनाक हादसा : किशोरी से टकराई तेज रफ्तार यूटिलिटी, वाहन चालक व लड़की की मौत

जिसे नंबर वन लाना है। कोविड-19 के कारण आफलाइन एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं। आनलाइन दाखिला पोर्टल पर किया जा सकता है। कहा कि 2020 में खेल नीति बनाई गई है। खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इस दौरान विधायक चंदन राम दास, बलवंत भौर्याल, जिपंअ बसंती देव, विक्रम शाही, दीपा आर्य, शेर सिंह गढ़िया, हेमा बिष्ट, राजेंद्र परिहार, इंद्र सिंह फर्स्वाण, एडीएम इंद्र सिंह इमलाल, सीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम योगेंद्र सिंह, जयवर्धन शर्मा, सीईओ पदमेंद्र सकलानी, डीइओ नरेश शर्मा, खेल अधिकारी विनोद वल्दिया, एएमए डा. सुनील कुमार, वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा आदि मौजूद थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

ज्ञापनों का पुलिंदा सौंपा
सोमवार को जिले के दौरे पर आए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को विभिन्न संगठनों ने अपनी अपनी मांगों के ज्ञापन सौंपे और लंबित मांगों का निराकरण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। बीएड संगठन ने ज्ञापन में कहा कि राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती गतिमान है। सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जनपदों में भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है। उन्होंने 31 मार्च 2021 तक सभी रिक्त पदों को भर्ती में शामिल करने की मांग की। इस मौके पर नरेंद्र रौतेला, महेश पांडे, नवीन पांडे, नरेंद्र मेहता, भूपेश पांडे, संतोष कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, गणेश गोस्वामी, रमेश लाल, आनंद पाठक आदि मौजूद थे।

भयानक : तीन बाइक सवारों पर टाइगर (बाघ) का हमला, 2 की दर्दनाक मौत, तीसरे ने पूरी रात पेड़ पर बिता कर बचाई जान, मृतकों के क्षत विक्षप्त शव बरामद

नगर पालिका के सभासद धीरेंद्र परिहार ने शिक्षा एंव खेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उत्तराखंड में प्रबल खेत नीति बनाने की मांग की। कहा कि राज्य निर्माण के 21 वर्ष बीत गए हैं। कहा कि खिलाड़ियों का भविष्य अधर में है। ओलंपिक संघ, फुटबाल संघ का गठन हुआ लेकिन यह राजनीति से प्रेरित है। खेल प्रतिभाओं की राज्य में कोई कमी नहीं है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में वह परेशान हैं।

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के अतिथि शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि उचित वेतन और विनियमितिकरण की मांग की। इस दोरान हेमवंत सिंह, अरविंद कुमार, दीप्ती जोशी, रीता, मनीष दफौटी, हेमा उपाध्याय, ललित नेगी आदि मौजूद थे।

Almora : मरचूला के पास नदी में बहे पिता—पुत्र का अभी नहीं चला पता, तैराक छान रहे नदी का कोना—कोना

Corona Update: आज उधर दो नये कोरोना संक्रमित आए, तो इधर एक भी नहीं

Competition : बागेश्वर में सुपर लीग ओपन फुटबाल टूर्नामेंट का श्रीगणेश, विधायक चंदन राम दास ने किया शुभारंभ

Bageshwar : मलबा गिरने से आठ सड़कें बाधित, 10 हजार की आबादी प्रभावित, रिमझिम बारिश के बाद खिली धूप

Bageshwar : शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे जिले के दौरे पर पहुंचे, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का किया शुभारंभ, गरीब बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

Bageshwar : चार साल बाद सड़क नहीं बनी, पारा चढ़ा तो कलक्ट्रेट पर गरजे ग्रामीण

Someshwar : पांच घंटे बाद खुल सका मोटरमार्ग, यात्रियों व चालकों को करना पड़ा घंटों इंतजार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *