बागेश्वर: औषधीय पौधों के जरिये सुधरेगी आर्थिकी—आशीष भटगांई

✍️ विकास भवन में आयोजित गोष्ठी में बोले जिलाधिकारी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किसानों को बागवानी के साथ साथ औषधीय पौधे के…

औषधीय पौधों के जरिये सुधरेगी आर्थिकी—आशीष भटगांई

✍️ विकास भवन में आयोजित गोष्ठी में बोले जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किसानों को बागवानी के साथ साथ औषधीय पौधे के जरिए भी आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में मजबूत कदम उठाएं है। जो कुछ ही समय बाद धरातल पर देखने को मिलेंगे। शुक्रवार को जिले के किसानों को औषधीय एवं सगंध पौधों के उत्पादन के लिए प्रेरित करने, स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से आत्मा परियोजना में रोजमेरी एवं जड़ी-बूटी उत्पाद संवर्द्धन के लिए गोष्ठी आयोजित की गई।

विकास भवन में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च हिमालयी गांवों में सुगंध एवं औषधीय पौंधों के उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण है। जिसे आजीविका से जोड़ा जा सकता है। मार्केटिंग की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। एरोमेटिक एवं मेडिसन प्लांट को समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक किसानों को औषधीय एवं सुगंध पौधों के उत्पादन में आगे आना है। विश्व स्तरीय मांग को देखते हुए इनकी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। सभी खंड विकास अधिकारी योजना को विकसित करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में आ रही चुनौतियों को एरोमैटिक सेक्टर में बदला जा सकता है। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *