HomeInternationalऑस्ट्रेलिया के पिलबारा में मिली पृथ्वी की सबसे पुरानी चट्टानें

ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा में मिली पृथ्वी की सबसे पुरानी चट्टानें

वाशिंगटन। पश्चिमोत्तर ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा में पृथ्वी की कुछ सबसे पुरानी चट्टानें मिली हैं, जो 3.6 अरब वर्ष से अधिक पुरानी हैं।

यह जानकारी अमेरिका के स्पेस एजेंसी राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन (नासा) ने दी है। नासा के मुताबिक ये लौह-समृद्ध चट्टानें वायुमंडलीय ऑक्सीजन की उपस्थिति और यहां तक कि जीवन की शुरुआत से पहले बनी थीं। आगे यह भी पता चला कि इन चट्टानों पर 3.45 अरब साल पुराने जीवाश्म स्ट्रोमेटोलाइट्स, माइक्रोबियल साइनोबैक्टीरिया की कॉलोनियां थीं।

नासा ने बताया है कि यहां की प्राप्ति छवि एस्टर का एक सम्मिश्रण है, जो नासा जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल), जापान के अर्थव्यवस्था व्यापार और उद्योग मंत्रालय, देशों के वैज्ञानिक तथा उद्योग संगठनों के बीच एक संयुक्त प्रयास के पाँच पृथ्वी-अवलोकन उपकरणों में से है।

नासा के मुताबिक 12 अक्टूबर 2004 को प्राप्त की गई छवि ने 49.1 गुणा 55.2 किलो मीटर के क्षेत्र को कवर किया है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : भाजपा को लगा बड़ा झटका, मंडल अध्यक्ष ने पकड़ा कांग्रेस का हाथ

महाभारत के ‘भीम’ का निधन, आखिरी दिनों में आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे प्रवीण कुमार सोबती

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments