उत्तराखंड के बाद यूपी की राजधानी समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और बहराइच सहित प्रदेश के कई इलाकों में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे किसी तरह…

Big Breaking : दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड में भूकंप के झटके



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और बहराइच सहित प्रदेश के कई इलाकों में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

मौसम विभाग के राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 1:12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 आंकी गयी।

विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र भूमि तल से 82 किमी नीचे लखनऊ से 139 किमी दूर उत्तर में 28.07 अक्षांश और पूर्व में 81.25 देशांतर पर स्थित था। भूकंप का असर नेपाल सीमा तक महसूस किया गया।

भूकंप से जानमाल की कोई सूचना नहीं

उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत लखीमपुर-खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनकी वजह से लखनऊ एवं अन्य शहरों में लोग डर कर घरों से बाहर आ गए। भूकंप प्रभावित इलाकों से स्थानीय प्रशासन की ओर से जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

उत्तराखंड में भूकंप के झटके

आपको बता दें बीते दिन शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर ज‍िले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 3.6 मेग्नीट्यूट मापी गई है। भूकंप का केंद्र तेजम तहसील में पांच किमी की गहराई में था।

यह भी पढ़े : वृंदावन (दुःखद) : बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़, दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *