- वादकारियों व अन्य हितधारकों को मिलेगी सुविधा
- वादकारियों को मिल सकेगी अपने केस से संबंधित जानकारी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला न्यायालय अल्मोड़ा में ई सेवा केंद्र का शुभारम्भ हो गया है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण द्वारा वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से इस ई सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर ई सेवा केंद्र, जिसे वन स्टॉप सेंटर भी कहा जाता है कि बारे में जानकारी दी गई। इस ई सेवा केंद्र पर क्या-क्या चीजें उपलब्ध होंगी इसके बारे में भी बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि यह सेवा केंद्र न्यायालय की सेवाओं को आसान करने के लिए के लिए खोला गया है। ई फाइलिंग, वादों की स्थिति, लालू की जो भी स्थिति है चाहे न्यायाधीशों के अवकाश की हो या फिर वादों की स्थिति हो उसकी जानकारी वन स्टॉप सेंटर है। यानी ई सेवा केंद्र से प्राप्त हो सकती है।
इस अवसर पर जिला जज, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज सीनियर डिविजन, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज जूनियर डिविजन, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट, कुटुंब कोर्ट न्यायाधीश, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, उपाध्यक्ष कुंदन लटवाल, उपसचिव भगवत सिंह मेर, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष इंतखाब आलम कुरेशी, पुस्तकालय अध्यक्ष भोला जोशी, कार्यकारिणी सदस्य त्रिभुवन पांडे, नारायण सिंह जीना, पूर्व कोषाध्यक्ष हिमांशु मेहता, पूर्व सचिव भूपेंद्र मियान, अधिवक्ता हरीश लोहमी, महेश चंद्र, निकलेश पवार, पंकज बजेठा, पूर्व सचिव एवं जिला शासकीय अधिवक्ता पंकज लटवाल, सुनील कुमार, शासकीय अधिवक्ता शेखर चंद्र नैनवाल, योगेश नयाल, अशोक जोशी, सीबी बगड़वाल, भगवती पंत, मौ. इमरोज, मनोज बृजवाल, दीवान सिंह बिष्ट के अलावा जजी परिसर स्टाफ मौजूद रहा।