— रानीखेत से गोपाल नाथ गोस्वामी की रिपोर्ट —
रानीखेत व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर आज हर आशंकाओं व विवादों का पटाक्षेप हो गया। साथ ही चुनाव का मार्ग भी प्रशस्त हो चुका है। सभी व्यापारी एकजुट हैं और लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आतुर हैं। ज्ञातव्य हो कि आज सोमवार को रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव संपन्न करवाने हेतु शिव मंदिर रानीखेत में व्यापारियों की आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य एजेंडा चुनाव समिति का गठन एवं जिला एवं नगर व्यापार मंडल के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करना था। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने विचार बैठक में रखे। कई व्यापारिक तथा सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जो लोग चुनाव समिति में आना चाहते हैं वह अपना नाम बताएं तथा चुनाव समिति से जुड़े लोग किसी भी दशा में आगामी व्यापार मंडल का चुनाव नहीं लड़ेंगे तथा किसी भी प्रकार की चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री गिरीश वेला द्वारा पूर्व में बनाई गई चुनाव समिति के नाम उपस्थित व्यापारियों के समक्ष रखे गए तथा पुरानी चुनाव समिति में रहे सदस्यों के नाम पर आपत्ति मांगी गई। जिस पर किसी भी व्यक्ति के नाम पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई। इसके पश्चात दो व्यक्तियों द्वारा चुनाव समिति में सम्मिलित होने की इच्छा जताई गई, जिनके नाम चुनाव समिति में लिख दिए गए। निर्णय हुआ की चुनाव समिति में अतुल अग्रवाल, कैलास सती, गिरीश वैला, प्रताप सिंह मेहरा, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, आविनाश गोयल, खजान जोशी, विमल भट्ट, जगदीश अग्रवाल, कामरान कुरेशी, कैलाश पांडे, मनोज अग्रवाल, मोहन नेगी, गोपाल नाथ गोस्वामी तथा कुलदीप कुमार चुनाव समिति में रहेंगे। तय हुआ कि चुनाव समिति की अगली बैठक 22 फरवरी 2021 को की जाएगी। जिसमें मुख्य संयोजक संरक्षक तथा सदस्यों के बारे में चुनाव समिति के सदस्य निर्णय लेंगे तथा आगे की समस्त चुनावी प्रक्रिया का निर्णय चुनाव समिति द्वारा लिया जायेगा।
रखा गया आय—व्यय का पूर्ण हिसाब
बैठक में विचार एवं सुझाव के बाद जिला महामंत्री डॉ. गिरीश वैला द्वारा पिछले चुनाव का हिसाब रखा गया। उनके द्वारा जानकारी दी गयी की पिछले चुनाव में कुल 99400 रूपये सदस्य्ता शुल्क से प्राप्त हुए थे। इसके अतिरिक्त 2900 रूपये नामांकन पत्र की फीस, 19000 रूपये नामांकन शुल्क से प्राप्त हुआ जिसमे से 5500 रूपये नाम वापसी पर वापस दिए गए। चुनाव में सम्पूर्ण खर्च 44840 रूपये हुआ तथा 71000 रूपये उस समय गठित व्यापार मंडल के खाते में जमा कर दिए गए। नगर व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष दीपक पंत ने जानकारी दी की उन्हें 70000 रूपये मिले थे जिसमे से व्यापार मंडल की स्टेशनरी हेतु 3850 रूपये, 11850 रूपये व्यापार मंडल के कार्यक्रम, 11450 रूपये नंदा देवी तथा रानीखेत उत्सव में जलपान कार्यक्रम में, व्यापार मंडल के कलेण्डर पर 11000 रूपये तथा 3000 रूपये अनाउंसमेंट पर खर्च हुए। कुल 43150 रूपये खर्च होने के बाद 26850 रूपये वर्तमान व्यापार मंडल के पास शेष बचे हैं। बैठक में भगवंत नेगी, दीपक पन्त, नरेंद्र मेहरा, सीमा जसवाल, मोहम्मद परवेज, अमन शेख, हर्ष पंत, सोनू सिद्दीकी, हेमंत मेहरा, कमल कुमार, मो परवेज, हरीश चंद्र शर्मा, हरीश तिवारी,मो जीशान, भुवन पाण्डे आदि व्यापारी मौजूद रहे।