AlmoraUttarakhand
almora news: वाहन की नजर में चढ़ा शराबी डंपर चालक, गिरफ्तार, लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शराब के नशे में डंपर चला रहा एक चालक इंटरसेप्टर वाहन की नजर में चढ़ गया। पता चलते ही पुलिस ने इस चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को कब्जे में लेते हुए चालक के लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए भेज दिया।
यहां इंटरसेप्टर वाहन टीम ने ड्रिंक एण्ड ड्राइव अभियान के अन्तर्गत जगह-जगह चेकिंग की। इसी चेकिंग के दौरान आज लोधिया के समीप वाहन चालक प्रकाश चंद्र आर्या पुत्र महेश राम, निवासी हाउस नम्बर 251, खेड़ा हल्द्वानी, जनपद नैनीताल को शराब के नशे में डंपर संख्या यूके 04 सीबी 0120 को चलाते पाया। तत्काल कार्रवाई करते हुए डम्पर चालक प्रकाश चंद्र को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-185 के तहत गिरफ्तार कर लिया जबकि वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इतना ही नहीं वाहन चालक के लाईसेंस को निरस्तीकरण के लिए भेज दिया।