Almora Breaking : ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने किया मेडिकल शॉप्स का औचक निरीक्षण, लाइसेंस व अन्य मानकों की जांच, दिए सख्त दिशा—निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा



अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में विभिन्न प्रतिबन्धित दवाओं के वितरण, बगैर लाइसेंस कैमिस्ट शॉप के संचालन तथा निर्धारित मापदण्डों की जांच हेतु ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने आज नगर क्षेत्र की तमाम औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सख्त हिदायत दी कि अगर नियमों की अवहेलना करते हुए प्रतिबन्धित दवाओं का विक्रय बगैर डॉक्टरी पर्चे के किया गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
ड्रग इंस्पेक्टर ने मुख्य रूप से यहां माल रोड, धारानौला, पुलिस लाइन, दुगालखोला, लोअर माल रोड आदि में समस्त कैमिस्ट शाप का निरीक्षण किया। मीनाक्षी बिष्ट ने इस दौरान सभी कैमिस्टों को एम.टी.पी. किट, नारकोटिक्स मेडिसन नही बेचने की सख्त हिदायत दी। उन्होने कहा कि ज्यादा मात्रा में कफ सिरप बच्चों को विशेष रूप से नही बेचें। इस मौके पर उन्होंने सभी दुकानों में लाइसेंस व अन्य मापदण्डों की जांच भी की। उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं को चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। यदि कोई भी कैमिस्ट बगैर पर्चे के प्रतिबन्धित दवाओं का वितरण करता पाया गया तो उसके खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण से लेकर अन्य सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर कैमिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव गिरीश उप्रेती भी उनके साथ मौजूद थे।
कोरोना अपडेट : 1953 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या हुई 10770, 13 की मौत
Almora : दुकान परचून की और धंधा अवैध मदिरा का ! पुलिस ने कलमठ से ढूंढ निकाली छह पेटी शराब
Almora : अग्निशमन दिवस पर 66 शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जागरूकता रैली
रानीखेत में चेतना दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती