सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस ने एक मोटर साइकिल व एक अल्टो कार सीज तो की ही, साथ ही इनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के खतरनाक तरीके से चलाई जा रही एक स्कूटी सीज कर ली।
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास मोटरसाईकिल संख्या-UK 04V-5258 को रोककर चेक किया, तो वाहन चालक महेंद्र कश्यप, निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल बिना ड्राइविंग लाइसेंस व शराब के नशे वाहन चलाता पाया गया। उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और मोटर साइकिल सीज कर ली।
दूसरे मामले में लोधिया बैरियर पर ही अल्टो कार संख्या UK 01A-7615 को रोक कर चेक किया, तो वाहन चालक वीरेंद्र सिंह अधिकारी निवासी अल्मोड़ा अपने वाहन में तीन सवारियां ढो रहा था और खुद शराब के नशे में वाहन चलाकर सवारियों के लिए जोखिम पैदा कर रहा था। उसे भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया। इसके अलावा टैक्सी स्टैंड तिराहा अल्मोड़ा के पास स्कूटी संख्या-UK 01A 9851 को चेक करने पर पता चला कि उसके चालक नीरज सिंह, निवासी अल्मोड़ा के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, इसके बावजूद वह स्कूटी चला रहा है। इतना ही नहीं खतरनाक तरीके से स्कूटी चलाते पाया गया। पुलिस ने उसकी स्कूटी को मौके पर सीज किया।