— पुलिस ने किया चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
— सवारियां अन्य वाहन में गंतव्य को भेजी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बार—बार पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। इसके बावजूद कुछ चालक अपनी मनमानी व लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं और गिरफ्तार हो रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला आज यहां इंटरसेप्टर टीम ने पकड़ा। टैक्सी चालक खुद शराब के नशे में वाहन चला रहा था और टैक्सी में 04 सवारियां बिठाकर उनकी जान जोखिम में डाल रहा था। पुलिस ने सवारियां उतार कर अन्य वाहन में भेजी और चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया।
हुआ यूं कि आज इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत अपनी टीम के साथ लोधिया बैरियर के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान टैक्सी वाहन संख्या UK 01TA 3935 को रोका और एल्कोमीटर टेस्ट करने से पता चला कि टैक्सी चालक अनिल कुमार पुत्र कृष्ण राम निवासी ग्राम सेला, काफली, सुआखान—अल्मोड़ा शराब के नशे में है और वाहन चला रहा है। उसके वाहन में 04 सवारियां भी बैठी थीं, जो omg नैनीताल से दन्या जा रही थीं। यात्रियों की जान को जोखिम से बचाने के लिए उन्हें इस वाहन से उतारा गया और सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें अन्य वाहन में बिठाकर गंतव्य को भेजा। दूसरी ओर टैक्सी चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर धारा—185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज किया गया।