विक्की पाठक
मोटाहल्दू। एक ओर सरकार जल ही जीवन है का जगह-जगह प्रचार प्रसरा कर रही है, वही केन्द्र व राज्य सरकार का पूरा ध्यान जल जीवन मिशन पर लगा हुआ है और बहुत तेजी के साथ इस मिशन पर कार्य भी किया जा रहा है लेकिन सरकार के कुछ जिम्मेदार अधिकारी सरकार के इस मिशन पर पलिता लगाते नजर आ रहे है। विदित हो कि मोटाहल्दू मूख्य मार्ग से प्रथामिक स्वास्थ केन्द्र व कोरोना वायरस संक्रमितो के लिए छात्रावास में बनाये गए कोविड केयर सेन्टर में पेयजल की आपूर्ति करने वाली लाईन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुंकी है।
जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। इस पानी के एक स्थान पर एकत्र होने की वजह से संक्रमित बिमारीयों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारीयों ने इसे अभी तक ठीक करने की जहमत नहीं उठाई है। वैसे तो विभागीय अधिकारी कोविड केयर सेंटर में अच्छी सुविधा होने का दावा कर रहे है।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
लेकिन कोविड केयर सेंटर में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीज कोविड सेंटर में गंदे पानी को इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी इस समस्या का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है। अब देखना यह होगा कि आखिराकर जल संस्थान अपनी कुंभकरणीय नीद से कब तक जागता है। जल संस्थान के जेई ललित मोहन ऐठानी का कहना है कि इसकी सूचना मिल गई है जल्द इस समस्या को ठीक किया जायेगा।