अल्मोड़ा: महान शिक्षाविद् व पथ प्रदर्शक थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भाजपा ने जन्मदिन पर नमन किया

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिला कार्यालय में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और…

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिला कार्यालय में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने अपने विचार रखते हुए उन्हें प्रखर वक्ता, महान शिक्षाविद् व पथ प्रदर्शक बताया जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भाजपा भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन को समर्पित दिवस के रूप में मना रही है।
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने डा. मुखर्जी से जुड़ी तमाम बातों को विस्तार से समझाया और बताया कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है, कश्मीर को भारत में विलय होना चाहिए। उन्होंने भारत के अन्दर एक निषान-एक प्रधान-एक विधान चलने की बात कही थी। कश्मीर में उनको गिरप्तार कर लिया गया। डा. मुखर्जी ने एक योद्धा विचारक के रूप में अपना जीवन बलिदान दिया। श्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक भारत एक राष्ट्र की कल्पना को साकार किया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से उनके मार्गदर्शन में चलने व अनुशासन में रहकर कार्य करने का आह्वान किया
जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा पूरे जिले में वृक्षारोपण, मास्क, सेनेटाइजर व फल वितरण तथा स्वछता अभियान चलाए गए हैं। प्रत्येक बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम को मनाया गया है। उन्होंने राष्ट्र की एकता व अखण्डता के प्रति डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के समर्पण भाव एवं उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि अगस्त 1952 में जम्मू में डा. मुखर्जी ने विशाल रैली में संकल्प लेते हुए कहा था कि मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपना जीवन बलिदान कर दूंंगा। उन्होने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के ऐसे दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने सदैव भारत की समस्याओं के मूल कारणों को जानने व उनके स्थायी समाधान पर जोर दिया और इसके लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेश नयाल ने किया। इसमें जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साह, नरेन्द्र प्रसाद, तुषारकान्त साह, चन्दन लाल टम्टा, पूनम पालीवाल, रेखा आर्या, कैलाश गुरूरानी, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी, अमित साह मोनू, मदन बिष्ट, हरीश कनवाल, सुन्दर भोजक, विजय तिवारी, गोविन्द सिंह चैहान, रोहित पन्त, हरीश रावत, नरेन्द्र मेहता, देवेन्द्र सतपाल, कृष्ण बहादुर, दीपक पाण्डे, रोहित भोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *