सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां होम्योपैथिक महकमे ने होम्योपैथिक के जनक डॉ. किश्चियन फाइडरिक समुएल हैनेमन को उनके 266 वें जन्मदिन पर याद किया और उनका जन्म दिन विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहा कि डॉ. हैनेमन के होम्योपैथी के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। विश्व होम्योपैथिक दिवस के उपलक्ष्य में महिला अस्पताल अल्मोड़ा के सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. एनसी जोशी तथा जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. बीना बर्गली ने दीप प्रज्वलित कर और डॉ. हैनेमन के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा डॉ. हैनेमन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. बीना बर्गली समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि होम्योपैथी ने काफी पुराने समय से तमाम रोगों से लोगों को निजात दिलाते हुए सफलतापूर्वक लंबा सफर तय कर लिया है और सालों से सफल इलाज के चलते आज भी लोगों का इस पैथी से अटूट विश्वास व रिश्ता जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि यह सब डॉ. किश्चियन फाइडरिक समुएल हैनेमन की अभूतपूर्व योगदान का प्रतिफल है। उनके ही अथक प्रयासों से यह पैथी सारे जग में नामी रही है। वक्ताओं ने उनकी महान कृतियों का उल्लेख करते हुए डॉ. सैमुएल हैनेमन को याद किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के साथ आयोजित इस कार्यकम में होम्योपैथिक से जुड़े सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों, फार्मासिस्टों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. प्रसन्न कामारा निराम, डॉ. नवीन, डॉ. रंजीत, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. अनीता, डॉ. प्रतीक डे, डॉ. दीपाली, फार्मासिस्ट विकांत डिमरी, विवेक व्यास तथा जोगिंदर, कमला, दिवान, पूरन व राकेश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
सिर्फ लॉकडाउन लगाने से खत्म नही होगा कोरोना, जरा से लक्षण दिखने पर अस्पताल नहीं पहुंचे : केजरीवाल
भयानक हादसा : यहां आग में जिंदा झुलस गये दो मासूम, एक के बाद एक कई सिलेंडरों में हुए धमाके
Almora News : अचानक आग की लपटों में घिरा पांडेखोला चौराहा, धुएं के उठते गुबार से मची अफरा—तफरी
उप्र. में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल, कालेज बंद, पूर्ववत चलेंगी परीक्षाएं
New Guidelines Corona : ऑनलाइन क्लासेस दिया जायेगा बढ़ावा, Educational Institutions रहेंगे बंद !
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
Almora News – आफत : जाखनेदेवी के पास लग गया जाम, काफी देर तक फंसे रहे लोग