अल्मोड़ा में उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की चुनावी सभा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में बैडमिंटन के भविष्य को और उज्जवल बनाने के उद्देश्य से उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की चुनावी आम सभा निर्विरोध संपन्न हुई। उत्तराखंड राज्य जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता के समापन के मौके पर हुई इस बैठक में डॉ. अलकनंदा अशोक (Dr. Alaknanda Ashok) को एक बार फिर से अध्यक्ष और बी.एस. मनकोटी को सचिव पद के लिए चुना गया। कोषाध्यक्ष के रूप में राम अवतार भी निर्विरोध दोबारा चयनित हुए।

यह चुनाव ध्वनि मत से हुआ, जिसमें प्रदेश भर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कुछ प्रतिनिधि खराब मौसम के कारण वर्चुअली भी बैठक में शामिल हुए।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गर्व और भविष्य की तैयारी
आम सभा में हाल ही में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य के बैडमिंटन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी गई। उत्तराखंड की पुरुष और महिला टीमों ने टीम चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर इतिहास रचा था। कुल मिलाकर, राज्य के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 6 पदक जीते, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस सफलता को बनाए रखने के लिए आम सभा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। यह तय किया गया कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पहले, चयनित खिलाड़ियों के लिए एक विशेष ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा। इसमें श्रेष्ठ प्रशिक्षकों, ट्रेनर्स और फिजियो की मदद ली जाएगी ताकि खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
अल्मोड़ा और देहरादून में होंगी बड़ी प्रतियोगिताएं
अगले साल के लिए भी बड़ी योजनाएं बनाई गईं। आम सभा में तय किया गया कि अल्मोड़ा में ईस्ट जोन इंटर-स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया से देहरादून में एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता आयोजित करने का अनुरोध किया जाएगा।
आम सभा की अध्यक्षता करते हुए उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के चीफ पेट्रन, अशोक कुमार (पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राई, हरियाणा के कुलपति) ने बैडमिंटन के विकास पर जोर देते हुए अपने सुझाव दिए। उन्होंने जिला बैडमिंटन संघ, अल्मोड़ा को सफल प्रांतीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भी बधाई दी।

