— 70 से अधिक मरीजों ने लिया इलाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री शिरडी साँईं कृपाधाम में सर गंगाराम अस्पताल के पूर्व चिकित्सक एवं वर्तमान में हल्द्वानी में कार्यरत डॉ. रजत अग्रवाल द्वारा नि:शुल्क न्यूरोलॉजी शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें दर्जनों मरीजों ने अपनी न्यूरो संबंधी परेशानियों के संबंध में परामर्श किया और दवाएं प्राप्त की।
शिविर में डा. रजत अग्रवाल ने मस्तिष्क एवं नसों से संबंधित रोगों से ग्रसित लोगों को चेकअप किया और उनकी बीमारी के संबंध में परामर्श किया और उचित सलाह देकर उपचार के लिए दवाएं दी गई। शिविर में लगभग 70 से ज्यादा मरिजों ने लाभ उठाया। शिविर में डा. अग्रवाल की टीम में मंदिर समिति के भास्कर साह, राघव पंत, हरिकृष्ण खत्री, विजय जोशी, दिनेश गोयल, राजेंद्र बिष्ट, नंदू साह व दीप तिवारी ने सहयोग दिया।