सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/सुयालबाड़ी
नैनीताल जनपद में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलने लगा है। यदि हालात जल्द नहीं बदले तो जिला प्रशासन कुछ सख्त फैसले लेने पर विवश हो सकता है। आज सोमवार को यहां पुन: 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें से एक सीएचसी गरमपानी का स्टॉफ कर्मचारी भी है।
कोविड लैब से मिली जानकारी के अनुसार आज ऊंचाकोट से 07, सिमलखा से 03, जोरासी से 01 एवं स्टॉफ का 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने हर व्यक्ति से मास्क व सेनिटाइजर का अनिवार्य से रूप से उपयोग करने व सामाजिक दूरी कायम करने की अपील की है। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड ब्रेकिंग : गुलदार का निवाला बन गए लापता चल रहे बुजुर्ग, दूसरी बार हुआ हमला
बड़ी खबर : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव
ब्रेकिंग न्यूज़ : ऊधम सिंह नगर जिले में इंटरनेट सेवा बंद, डीएम ने जारी किए आदेश