✒️ प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 58 प्रतिशत पद रिक्त
✒️ 600 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, इंटरव्यू के लिए पहुंचे मात्र 40 डॉक्टर
CNE ROPORTER/प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों की भारी कमी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं होने से मरीजों को मायूस लौटना पड़ता है। उत्तराखंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों के लगभग 600 पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। संविदा पर विशेषज्ञ डॉक्टरों को सरकार द्वारा प्रति माह 04 लाख वेतन देने के ऑफर हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए एचएनबी चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्रक्रिया शुरू होने के बाद 58 प्रतिशत खाली पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल, 40 चिकित्सक ही इंटरव्यू के लिए पहुंचे हैं।
उल्लेखनीय है कि हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय (H.N.B. Uttarakhand Medical Education University) कुलपति प्रो. हेमचंद्रा की अध्यक्षता में गठित समिति चिकित्सकों का इंटरव्यू ले रही है। यहां तमाम अस्पतालों में Specialist Doctors की कमी को पूरा करने के हेतु प्रदेश सरकार 04 लाख प्रति माह वेतन का आकर्षक ऑफर दे चुकी है। जिस पर 40 डॉक्टर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। यहां विभिन्न अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 600 पद खाली चल रहे हैं। नियुक्ति के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने ‘You coat, we pay’ योजना प्रारम्भ की है। जिसके तहत पहाड़ों में सेवाएं देने वाले विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों को उनकी विशेषज्ञता के आधार पर प्रति माह 04 लाख तक वेतन दिया जाना है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेशी कुमार क अनुसार कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जन, आर्थो, स्त्री रोग, बाल रोग, फिजिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ पदों के लिए उत्तराखंड समेत बाहरी राज्यों से 40 चिकित्सकों ने आवेदन किया है। HNB Medical University चयन होने के बाद सूची विभाग को प्रेषित करेगी, जिसके बाद ही डॉक्टरों की तैनाती की जानी है।
क्या है “यू कोट वी पे फार्मूला”
उत्तराखंड प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भारी कमी कई सालों से है। डॉक्टर मैदान से पहाड़ चढ़ना ही नहीं चाहते हैं। आज तक इस कमी को पूरा करने के प्रयास सफल नहीं हो पाए हैं। अतएव अब सरकार ने “यू कोट वी पे” फार्मूले को लागू किया है। जिसके तहत पहाड़ों पर विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की योजना है। हेल्थ डिपार्टमेंट “यू कोट वी पे” फार्मूले के तहत पहाड़ों पर तैनात होने वाले डॉक्टरों को बढि़या सेलरी देगा। जोकि मौजूदा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तनख्वाह से क़रीब दोगुनी होगी। जो चिकित्सक सहमती भरेंगे। उनको तय रेट के हिसाब से पे किया जायेगा। सरकार का कहना है कि चिकित्सक सिर्फ अपनी हामी भरे, तनख्वाह की चिंता वह न करें।