HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: वन भूमि हस्तांतरण के मामले लंबित न रखें—विनीत तोमर

अल्मोड़ा: वन भूमि हस्तांतरण के मामले लंबित न रखें—विनीत तोमर

👉 जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
👉 सीएम की घोषणाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने वन भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों को बिना देर किए निस्तारित करें। इसके लिए समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए। यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में दिए गए। इसके अलावा एक अन्य बैठक में सीएम की घोषणाओं से संबंधित कार्यों में लापरवाही से बचने की हिदायत दी।

जनपद की सड़कों, पेयजल योजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों के लिए होने वाली वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया के संबंध में आज कलेक्ट्रेट में डीएम विनीत तोमर ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वनभूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरण को अपने पास लंबित न रखें बल्कि प्रकरणों को अपने स्तर से निस्तारित करते हुए अग्रिम स्तर पर प्रेषित कर दिए जाएं ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके। डीएम ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर कर लिया जाए। । उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कार्यों में विवाद उत्पन्न हो रहें हैं, उन विवादों को निस्तारित करते हुए कार्य किया जाए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा प्रभाग दीपक सिंह, कार्यदाई संस्थाओं के अधिशाषी अभियंता समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम घोषणाओं से संंबंधित कार्यों की समीक्षा

अल्मोड़ा: जनपद में मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक भी जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियो को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी प्रकार कि लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि होने वाले कार्यों का फील्ड विजिट कर तथा स्टीमेट बनाकर टेंडर प्रक्रिया को करना सुनिश्चित करें और जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उन कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभाग को समय से भेजना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने पेयजल, चिकित्सा, संस्कृति, सिंचाई, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, जल संस्थान, विद्युत, पर्यटन, बाल विकास, शहरी विकास, उद्यान विभाग सहित सभी संबंधित विभागों की द्वारा वर्तमान में किये गये कार्याें की क्रमवार समीक्षा की और निर्देश दिये अपने अपने स्तर के सभी कार्यों को ससमय से किया जाय। बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments