— पुलों में पार्किंग पर लगाया प्रतिबंध, निष्प्रयोज्य वाहन हटाने के निर्देश
— जिलाधिकारी अनुराधा बोली, लापरवाही बरतने वाले बर्दाश्त नहीं होंगे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने इस बात का संज्ञान लेते हुए पुलों पर पार्किंग प्रतिबंधित कर दी हैं और सड़क किनारे खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो टूक कहा है कि निर्देशों को ठेंगा दिखाने वालों व लापरवाही बरतने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि जिला अस्पताल पर यातायात सुचारू रखें। नालियां दुरुस्त करने और यातायात अवरुद्ध कर रहे विद्युत पोल एक सप्ताह के भीतर हटाने के निर्देश दिए। सड़कों का सेफ्टी आडिट कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा जिन सड़क मार्गो में यातायात का अधिक दबाव रहता है। उनका प्राथमिकता के आधार पर सेफ्टी आडिट रिर्पोट तय समय पर दें। सभी विभाग अपनी विभाग की सूचना समय से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को काउसंलिंग की जाए। पुलों पर वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी, अधिाशासी अभियंता लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाइ विजय कृष्ण, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद्र पलडिया, दीप जोशी आदि उपस्थित थे।