👉 अधिकारियों व एनडीआरएफ को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: वर्षाकाल में आपदा को लेकर प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आज कपकोट क्षेत्र का दौरा किया। कपकोट में भारी वर्षा के चलते सोमवार देर रात्रि में अवधेश वर्मा के आगन की दीवार ढह गयी थी, जिसका जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया व दीवार बनाने के लिए आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश उपजिलाधिकारी व सहायक अभियंता सिंचाई को दिए। मौके पर अधिकारियों ने बताया कि मकान को कोई खतरा नहीं है।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने केदारेश्वर मैदान के किनारे हुए जल भराव का निरीक्षण किया, जिससे वहां खेलने वाले बच्चों के लिए खतरा होने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तत्काल जल भराव क्षेत्र में एंगल लगाकर तारबाड़ करने के निर्देश उपजिलाधिकारी व लोनिवि अभियंता को मौके पर दिए। साथ ही जल भराव की निकासी के लिए शीघ्र आगणन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश सहायक अभियंता सिंचाई को दिए। उन्होंने एनडीआरएफ से वार्ता करते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी मौके पर दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, सहायक अभियंता सिंचाई जगत सिंह बिष्ट, अवर अभियंता लोनिवि दीपक उप्रेती व एनडीआरएफ के जवान मौजदू रहे।