हल्द्वानी। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की टीम के साथ आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस स्टेशन पर गुजरात के सूरत स्टेशन से चली विशेष ट्रेप रात्रि 9:55 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 1200 के लगभग यात्री सवार हैं। जिलाधिकारी व एसएसपी ने सुरक्षा व अन्य इंतजामात को परखा। उन्होंने कहा कि यात्रियों के आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का हर सूरत में पालन होना चाहिए। उनहोंने यात्रियों के बाहर निकलने के मार्ग का भी जायाजा लिया। इसके बाद यात्रियों के मेडिकल और उनके घरों की रवानगी के लिए वाहनों के इंतजामात को भी उन्होंने परखा।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : डीएम-एसएसपी पहुंचे काठगोदाम रेलवे स्टेशन, परखीं तैयारियां, रात 9:55 पर आएगी 12 सौ सवारियों को लेकर विशेष ट्रेन
हल्द्वानी। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों की टीम के साथ आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस स्टेशन…