बागेश्वर। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के कल जनपद में आयोजित कार्यक्रमों में जिले के दो वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति से मामला बिगड़ गया। इससे नाराज महाराज ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश से जिलाधिकारी और एसपी की शिकायत की और आज जब दोनों अधिकारी बागनाथ मंदिर में उनसे मिले तो महाराज ने सबके सामने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। दरअसल महाराज ने कल गरूड़ विकासखण्ड परिसर में केंद्र पोषित स्वदेश योजना के अंतर्गत हेरिटेज सर्किट बैजनाथ में एक ओर जहां पर्यटन विभाग द्वारा किये गये 28 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से निर्मित पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण किया था।
देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती
इस कार्यक्रम में न तो जिलाधिकारी ही पहुंचे और न ही पुलिस के जिला प्रमुख। कुछ भाजपा नेताओं ने उन्हें बताया कि अधिकारी उनके फोन तक नहीं उठाते। महाराज को यह बात खल गई। उन्होंने तुरंत मुख्य सचिव ओमप्रकाश से फोन पर बात की और दोनों अधिकारियों से कार्यक्रम में न पहुंचने पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए कहा। आज जब पिथौरागढ़ जाते समय महाराज बागनाथ मंदिर पहुंचे तो डीएम और एसपी दोनों ही उनसे भेंट करने पहुंचे।
इस पर महाराज ने कार्यकर्ताओं के सामने ही उनसे नाराजगी जाहिर कर दी। महाराज ने अधिकारियों चेतावनी दी विकास कार्यों किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के साथ-साथ उनका फोन जरूर उठायें।
13 साल के बालक का लिंग परिवर्तन करा कर तीन सालों से कर रहे थे सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार
लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर स्थित पार्टी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए फोन करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
वैक्सीनेशन इन नैनीताल: कल इन तीन जगहों पर 300 लोगों का होगा टीकाकरण