सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कल यानी 06 अक्टूबर से विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की घोषणा के मद्देनजर जिला प्रशासन सावधान है। जिलाधिकारी ने कहा है कि हड़ताल के दौरान पूरे जनपद में विद्युतापूर्ति बरकरार रहेगी। बकायदा इसके लिए अफसरों की बैठक लेकर वैकल्पिक रास्ता तलाशते हुए तत्संबंधी दिशा—निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपीसीएल के तीनों स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा।
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलेक्ट्रेट में गत दिवस विद्युत, पिटकुल व जल संस्थान समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें खास तौर से संभावित हड़ताल के दौरान विद्युतापूर्ति सुचारु बनाये रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन हुआ। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनायी जाएगी, ताकि हड़ताल से आम जनमानस को कोई समस्या नहीं होने पाए। उन्होंने पिटकुल के दोनों स्टेशनों पर वैकल्पिक व्यवस्था के साथ ही जनपद में 27 सब स्टेशनों में आपरेटरों व कार्मिक तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित कार्मिकों का मोबाइल नम्बर जिला आपदा परिचालन केन्द्र में उपलब्ध कराने को कहा।
इसके अलावा यूपीसीएल के 03 स्टेशनों अल्मोड़ा, रानीखेत व भिकियासैंण में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के साथ-साथ के पुलिस विभाग के अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिये। सभी सब स्टेशनों में उपजिलाधिकारियों को अपने स्तर से राजस्व उप निरीक्षकों को सब स्टेशनों का निरीक्षण करने तथा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी व्यवस्थाए चौकस करने के लिए आज दोपहर तक का वक्त दिया है।
जिलाधिकारी ने हड़ताल के दौरान जल संस्थान की पंपिंग व्यवस्था में कोई बाधा नहीं होने पाए, इसके लिए अधिशासी अभियन्ता को अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य रूप से कोसी बैराज स्थित फीडर में निर्बाध आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें रखने के निर्देश दे दिए हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया के अलावा यूपीसीएल, पिटकुल, जल निगम, जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे।