सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अब जल्द ही नगर के रानीधारा मोटरमार्ग की दशा सुधर जाएगी। इसका सुधारीकरण कार्य 19.97 लाख रुपये से लोनिवि प्रांतीय खंड द्वारा किया जाएगा। जनहित में क्षेत्र के लोगों के अनुरोध को स्वीकारते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने यह धनराशि अनटाइड फंड से जारी की है।
गौरतलब है कि विगत दिनों नगर के रानीधारा क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात कर रानीधारा मोटरमार्ग के सुधारीकरण कार्य कराने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध पर समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने अनटाइड फण्ड से 19.97 लाख रुपये जारी कर दिये हैं। जिलाधिकारी ने साई मन्दिर से रानीधारा मोटरमार्ग में सीसी द्वारा टैच मरम्मत व नाली निर्माण के लिए प्रान्तीय खण्ड लोनिवि अल्मोड़ा को यह धनराशि जारी की है। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिए हैं कि रानीधारा मोटरमार्ग के सुधारीकरण के लिए जारी धनराशि का सदुपयोग करते हुए तत्काल कार्य शुरू किया जाए। इधर क्षेत्र के प्रो. अरूण पंत, हादिम असांरी, वृन्दा जोशी, मथुरा दत्त पाण्डे आदि ने जनहित के इस कार्य के लिए धन जारी करने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।
Almora News: डीएम ने जनहित में अनटाइड फंड से जारी किए 19.97 लाख रुपये, अब जल्द सुधर जाएगी रानीधारा मोटरमार्ग की दशा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअब जल्द ही नगर के रानीधारा मोटरमार्ग की दशा सुधर जाएगी। इसका सुधारीकरण कार्य 19.97 लाख रुपये से लोनिवि प्रांतीय खंड द्वारा किया…