हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू!
DM ने स्वच्छता, अवैध खनन और अतिक्रमण पर ली बैठक
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने गुरुवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कई कड़े और जनहितैषी निर्देश जारी किए।
सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले सफाई कार्मिकों/पर्यावरण मित्रों को सीधे सेवा से हटाने/सेवानिवृत्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में हुए अवैध अतिक्रमण को चिह्नित कर तत्काल हटाने का अभियान शुरू करने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों और नगर आयुक्त हल्द्वानी को दिए हैं।
स्वच्छता अभियान: हर दिन होगा निरीक्षण, गंदगी पर जवाब-तलब
जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त और सभी अधिशासी अधिकारी प्रत्येक दिन एक वार्ड का स्वयं निरीक्षण करेंगे और जहां भी गंदगी पाई जाती है, वहां के सफाई निरीक्षक व पर्यावरण मित्र का तत्काल जवाब तलब करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
- कर्मचारियों की सुविधा: सभी पर्यावरण मित्रों को कार्य के दौरान मास्क, ग्लव्ज, बूट और अन्य आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
- ठोस अपशिष्ट प्रबंधन: नगरीय क्षेत्रों में नियमित सफाई के साथ-साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और कूड़ा निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
अतिक्रमण और सड़क चौड़ीकरण पर त्वरित कार्रवाई
शहर की सुगम यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
- अभियान के तहत कार्रवाई: सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाजार में फुटपाथ और नाली पर हुए अतिक्रमण को भी शीघ्र चिह्नित कर एक अभियान के तहत हटाया जाए ताकि आम जनता को असुविधा न हो।
- विद्युत पोल शिफ्टिंग: चौड़ी हुई सड़कों से विद्युत पोलों को यथाशीघ्र शिफ्ट करने और शीतकाल के मद्देनजर जिन क्षेत्रों में क्षमता वृद्धि की आवश्यकता है, वहां तत्काल नए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए गए।
शीतकालीन तैयारी एवं अवैध खनन पर सख्ती
- रैन बसेरे दुरुस्त: मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्थाएं, नियमित अलाव जलाने हेतु लकड़ी की व्यवस्था, और निराश्रित लोगों को कंबल बांटने की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
- खनन पर अलर्ट: सभी उपजिलाधिकारियों और खान अधिकारी को नियमित रूप से खनन चुगान क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध खनन रोकने के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में अवैध खनन की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
होम स्टे योजना और पर्यटन विकास
होम स्टे योजना को स्वरोजगार से जोड़ने की सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताते हुए जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र में होम स्टे का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
- मानकों का पालन: जो होम स्टे मानकों पर खरे नहीं उतरते (जैसे: स्वामी का निवास न होना, पार्किंग न होना) उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा: जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी होम स्टे में स्थानीय महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया जाए और पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति जानने के अवसर प्रदान किए जाएं।
- वेडिंग डेस्टिनेशन: जिले में नए वेडिंग डेस्टिनेशन चिह्नित कर उन्हें विकसित करने और बृहद प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए।

