ऊँचाकोट शिविर में सुनीं 270 समस्याएं
CNE REPORTER, गरमपानी (नैनीताल): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ पहल के तहत बेतालघाट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज ऊँचाकोट में एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में प्रशासन ने न केवल ग्रामीणों की चौखट पर पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि सैकड़ों मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर ‘सुशासन’ का उदाहरण पेश किया।
स्वास्थ्य और टीकाकरण में लापरवाही पर सख्त तेवर
शिविर के दौरान जब ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में नियमित टीकाकरण न होने के कारण महिलाओं और बच्चों को खैरना जाना पड़ता है, तो जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि टीकाकरण गांव में ही सुनिश्चित किया जाए, भविष्य में लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खनन पट्टा धारकों और बैंकों को अल्टीमेटम
- श्रमिक कल्याण: खनन क्षेत्रों में बायो-टॉयलेट, आवास और शिक्षा की व्यवस्था न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम कैंचीधाम को निर्देश दिए कि यदि पट्टा धारक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराते, तो उनके पट्टे निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाए।
- बैंकिंग सेवा: बैंक ऑफ बड़ौदा (खैरना शाखा) द्वारा किसानों के क्रेडिट कार्ड (KCC) बनाने में टालमटोल की शिकायत पर बैंक प्रबंधक को व्यवहारिक रूप से समय पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
वन्यजीव संघर्ष और कृषि सुरक्षा के लिए विशेष योजना
गुलदार के बढ़ते आतंक को देखते हुए वन विभाग को गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने और ट्रैप कैमरे इंस्टॉल करने के निर्देश दिए गए। जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान को रोकने के लिए कृषि विभाग को ‘तारबाड़’ (Fencing) और वन विभाग को ‘सोलर फेंसिंग’ के प्रस्ताव प्राथमिकता पर तैयार करने को कहा गया।
बुनियादी ढांचे और सड़क सुधार पर जोर
- पुल और सड़क: ऊँचाकोट-खैरोली मोटर मार्ग पर पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वहीं, बेतालघाट-रामनगर मार्ग पर नाली निर्माण और पुराने पुलों के भार क्षमता के आंकलन के निर्देश दिए गए।
- पेयजल और बिजली: जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त लाइनों और लो-वोल्टेज की समस्या को तत्काल दूर करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
- नया राशन डिपो: जिनौली गांव में दूरी की समस्या को देखते हुए नई सस्ता गल्ला दुकान खोलने हेतु खुली बैठक के जरिए प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए गए।
एक नज़र में शिविर की उपलब्धियाँ:
शिविर में कुल 270 समस्याएं प्राप्त हुईं और 430 लाभार्थी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए।
- राजस्व विभाग: 27 विभिन्न प्रमाण पत्र जारी।
- स्वास्थ्य विभाग: 193 लोगों का परीक्षण (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व एलोपैथिक)।
- ग्राम्य विकास: 20 जॉब कार्ड और 25 बीपीएल कार्ड वितरित।
- समाज कल्याण: 10 पेंशन आवेदन स्वीकृत।
- अन्य: पशुपालन, कृषि और विद्युत विभाग द्वारा दर्जनों समस्याओं का समाधान।
इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, ब्लॉक प्रमुख अंकित शाह, जिला पंचायत सदस्य संजय बोरा, एसडीएम मोनिका सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

