सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
ग्राम खोली में खेल विभाग को स्टेडियम निर्माण हेतु आवंटित 3.671 हैक्टेयर व पूर्व में बेस अस्पताल हेतु स्वास्थ विभाग को हस्तांतरित 1.140 हैक्टेयर चयनित भूमि का जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राजस्व, स्वास्थ व खेल विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
गौरतलब है कि ग्राम खोली में खेल विभाग को आवंटित कुल 3.671 हैक्टेयर भूमि में 400 मीटर के ट्रैक, छात्रावास, प्रशासनिक भवन, डोरमैट्री, फुटबाल, हॉकी मैदान, बास्केटबॉल व बैंडमिंटर कोड का निर्माण किया जाना है। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था से जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार कराने के निर्देश खेल अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनने से युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी। इससे अच्छे खिलाड़ी बनकर जिले का ही नहीं प्रदेश व देश का भी नाम रोशन करेंगे। स्टेडियम में एथलेक्टिस के खिलाडियों को अच्छा माहौल और संसाधन मिल पायेंगे।
श्री कुमार ने कहा जनपद के युवाओं में काफी काबिलियत है, लेकिन सीमित संसाधन होने से उनकी प्रतिभा निखर नहीं पाती है, इसलिए यह जरूरी है कि उन्हें उचित संसाधन उपलब्ध हो इसके लिए त्वरित कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया खेल विभाग को 3.671 हैक्टेयर भूमि आवंटित है, जिसमें 2.848 हैक्टेयर वन भूमि है। उन्होंने बताया कि सैद्धान्तिक स्वीकृति मिल चुकी है। सीमाकंन व पेड़ों के कटान के लिए प्रभागीय वनाधिकारी से पत्राचार किया गया है। साथ ही एनपीबी व क्षतिपूरक वृक्षरोपण का पैसा भी दे दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में स्वास्थ ईकाईयों के सुदृढ़ एवं स्थापना हेतु विकल्प तलाशने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद रहे।