सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज अधिकारियों की आपात बैठक आहूत की। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
जिला कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के कारण किसी की मौतें हुई हैं, उन क्षेत्रों के आसपास सेम्पलिंग बढ़ायी जायेगी। सेम्पलिंग के समय ही संबंधित व्यक्ति को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्रियों को ऑक्सीमीटर भी दिये जाएं। प्रवासियों के रहने की अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायत सदस्यों का सहयोग लेने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी, एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम सदर योगेंद्र सिंह, राकेश चन्द्र तिवारी, डीडीओ केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत आदि मौजूद रहे।
Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान