HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: डीएम बोली—उत्पाद काबिल—ए—तारीफ, मार्केटिंग बढ़ाना जरूरी

Almora News: डीएम बोली—उत्पाद काबिल—ए—तारीफ, मार्केटिंग बढ़ाना जरूरी

—नन्दादेवी सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर हैण्डलूम एण्ड नैचुरल फाइबर्स डीनापानी पहुंची वंदना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वन्दना ने सोमवार को नन्दादेवी सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस फॉर हैण्डलूम एण्ड नैचुरल फाइबर्स डीनापानी का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर बना रहे फाइबर्स के बारे में जानकारी लेते हुए बुनकरों से सीधे बात की। उन्होंने हथकरघा तथा प्राकृतिक रेशों से निर्मित उत्पादों का विकास, बुनकरों व शिल्पियों के कौशल, तकनीकी विकास एवं जीविकोपार्जन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

Ad Ad

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि फाइबर्स की मांग देश-विदेश में काफी है, इसलिए गुणवत्ता व मार्केटिंग को बढ़ाने की जरूरत है। डीएम ने कहा कि हमें छोटे-छोटे स्टार्टअप अपनाने के साथ एक एक्शन प्लान भी बनाना होगा। मार्केटिंग के लिये ऐसे स्थानों का चयन करने की बात कही कि जहां पर अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं। उन्होंने उत्पादों की काफी सराहना की और कहा कि यहां पर हो रहे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास काफी उत्साहित करने वाला है। जिलाधिकारी को बताया गया कि वर्तमान में यहां पर 126 महिलायें कार्यरत हैं और अलग-अलग कार्यक्षेत्रों मे काम कर रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धन जिला उद्योग को निर्देश दिये कि जिला उद्योग विभाग से जुडे उद्यामियों की सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि यहां के उत्पादों को उनके संस्थानों में प्रर्दर्शित किया जा सके। इस दौरान महाप्रबन्धक जिला उद्योग मीरा बोरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments