ALMORA NEWS: पूल्ड आवास का कार्य पूरा करने के लिए मई माह तक सीमा बांधी, डीएम भदौरिया ने बैठक लेकर की समीक्षा, प्रगति लाने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पूल्ड आवास का कार्य आगामी मई माह तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पूल्ड आवास का कार्य आगामी मई माह तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए हैं। साथ ही अन्य​ निर्माण कार्यों को तय समयसीमा के अंतर्गत पूरा करने को कहा है। श्री भदौरिया ने निर्माणदायी संस्था ‘ग्रामीण निर्माण विभाग’ द्वारा कराए जा रहे विभागीय योजनाओं के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।
यहां कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने बड़े निर्माण कार्यों में तेजी व तत्परता दिखाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि उत्कृष्ट कार्य करते हुए कार्य क्षमता को बढ़ायें, ताकि उत्कृष्ट कार्य से संस्था की अलग पहचान बन सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पूल्ड आवासों के सौन्दर्यीकरण का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाय।
बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन पाण्डे ने बताया कि 195 लाख की धनराशि के सापेक्ष 119 लाख रुपये से पूर्व में स्वीकृत कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष 76 लाख रूपये की धनराशि नये आवेदन प्राप्त होने पर खर्च की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2019-20 में स्वीकृत धनराशि से उप जिलाधिकारी आवास में दो गैराज का कार्य प्रगति पर है, जिसे मई माह तक पूर्ण कर दिया जायेगा। उन्होंने अफसरों को और अधिक मेहनत से कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अपर अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग रक्षित वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *