सुराग पुल की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आपदा प्रबंधन, विकास कार्य तथा लंबित परियोजनाओं की जिलाधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पिंडर नदी में निर्माणाधीन सुराग पुल की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में डीएम आशीष भटगांई ने अभियांत्रिकी सेवाओं से कहा कि जहां भी सड़कों पर मलबा आए, उसे तत्काल हटाया जाए। राजस्व विभाग आपदा प्रभावितों को 24 घंटे के भीतर राहत राशि उपलब्ध कराएगा।
सुराग पुल को शीघ्र पूरा करने तथा शटरिंग का लंबित कार्य तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। खेल विभाग बैडमिंटन कोर्ट का सीलिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण से कराएंगा। कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की ग्रेडिंग में कोई गिरावट नहीं आने देंगे।
सीएल हेल्पलाइन 1905 मामले में किसी भी प्रकार की लंबित शिकायत पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू पर सतर्क निगरानी रखने, शिक्षा विभाग को भारी वर्षा के दौरान आवश्यकतानुसार विद्यालयों में अवकाश सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस पूरी तरह सुसज्जित रहें, चिकित्सक हर समय उपलब्ध हों तथा स्वास्थ्य डेस्क सक्रिय रहें।

