अल्मोड़ाः भू-कटाव रोकने को बनी कार्ययोजना के स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे डीएम

नये प्रावधानों के अनुसार आगणन तैयार करें-विनीत तोमर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले के सेराघाट क्षेत्र की जैगन नदी से हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा आपदा न्यूनीकरण के तहत बनी कार्ययोजना के स्थलीय निरीक्षण करने आज जिलाधिकारी विनीत तोमर पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने योजना के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हुए योजना को नये प्रावधानों के अनुरुप रिवाइज करने शासन को भेजने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना को घरों की सुरक्षा समेत भूमि कटाव जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए और मनरेगा के माध्यम से कराए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय भैंसियाछाना का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर जनता को योजनाओं का बेहतर लाभ एवं जानकारियां देने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। इस बीच उनके खंड विकास अधिकारी हेम कांडपाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग मोहन सिंह रावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।